जितेंद्र, पठानकोट: रेलवे विभाग ने पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन को हाईटेक करने के लिए काम शुरू कर दिया है। पूरी तरह से आधुनिक रूप में स्टेशन का विकास करने में करीब डेढ़ से दो वर्ष तक का समय लग सकता है। डेवलपमेंट का काम रेलवे ने ट्रेन कोच डिस्प्ले स्क्रीन व इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन बोर्ड लगाकर शुरू कर दिया है। रेलवे स्टेशन के तीनों प्लेटफार्मों पर विभाग ने कोच डिस्पले स्क्रीन लगानी शुरू कर दी हैं जिससे रेल यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी। इसके अलावा रेलवे ने आधुनिकीकरण के लिए और भी कई योजनाओं को चुना है। इनमें एक्सीलेटर लगाना, वाटर वेंडिंग मशीन लगाना, प्लेटफार्म शेडों को एंड टू एंड कवर करना, नामा टॉयलेट बनाना और स्टेशन परिसर का एक और गेट बनाना ताकि लोगों को और भी सहूलत मिल सके। इस संबंधी स्टेशन अधीक्षक अश्वनी शर्मा ने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च कर विभिन्न योजनाओं पर काम किया जा रहा है, इससे कैंट स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जाएगा। स्टेशन के तीनों प्लेटफार्मों में से प्रत्येक पर करीब दो-दो दर्जन एलईडी स्क्रीन लगाईं जा रहीं हैं जो हर गाड़ी का कोच नं डिस्पले करेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस योजना के साथ रेल यात्रियों को काफी सुविधा होगी। ट्रेन आने पर लोगों को डिब्बे व अपनी सीट ढूंढने के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा। एक्सीलेटर से स्टेशन परिसर के सभी प्लेटफार्मों को जोड़ा जाएगा ताकि लोगों को आने जाने में आसानी हो सके। इसके अलावा ऑटोमैटिक वॉटर वेंडिंग मशीनें भी स्टेशन पर लगाई जाएंगी।