` पठानकोट जिले को तंबाकू मुक्त बनाने का प्रयास

पठानकोट जिले को तंबाकू मुक्त बनाने का प्रयास

effort for free pathankot tobacco share via Whatsapp

जितेंद्र, पठानकोट : जिले को पूरी तरह से तंबाकू मुक्त बनाने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय में वर्कशॉप करवाई गई। सिविल सर्जन डॉ नरेश कांसरा की अगुवाई में आयोजित वर्कशॉप में तंबाकू कंट्रोल सेल के नोडल अफसर, तंबाकू विक्रेताओं समेत जिले के होटलों व ढाबों के मालिक भी उपस्थित हुए। वर्कशॉप में जनरेशन सेवियर एसोसिएशन मोहाली ने स्वास्थ्य विभाग को सहयोग दिया। जनरेशन सेवियर एसोसिएशन मोहाली के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर विनय गांधी ने कहा कि तंबाकू से समाज को बचाने के लिए तंबाकू कंट्रोल एक्ट सख्ती से लागू होना जरूरी है। सिविल सर्जन डॉ नरेश कांसरा ने तंबाकू विक्रेताओं को कोटपा एक्ट 2003 (सिगरेट एंड अदर तंबाकू प्रोडक्ट एक्ट 2003) अधीन सरकार द्वारा जारी नई नोटिफिकेशन का पालन करने सबंधी हिदायतें दी।  

effort for free pathankot tobacco

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post