` पड़ोसी पर हमले में आदित्य पंचोली को एक साल की सजा

पड़ोसी पर हमले में आदित्य पंचोली को एक साल की सजा

Sentenced to one year in an attack on neighbor by Aditya Pancholi share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेटर, मुंबई: पड़ोसी पर हमला करने के मामले में बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली को एक साल की कैद की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा इस घटना के लिए आदित्य पंचोली को बीस हजार रुपये का जुर्माना भरने का आदेश दिया है। ये फैसला मुंबई की अंधेरी अदालत के मैजिस्ट्रेट अमिताभ पंचभाई ने सुनाया। हालांकि आदित्य पंचोली के वकील ने इस सजा का फरमान जारी होते ही कोर्ट में बेल के लिए अपील की, ताकि बेल मिलते ही जल्द से जल्द आदित्य कोर्ट से बाहर आ सकें। बेल के लिए आदित्य पंचोली की ओर से 12 हजार रुपये की राशि की अदायगी की गई। बता दें कि आदित्य पंचोली के खिलाफ साल 2005 में यह मामला दर्ज करवाया गया था।

Sentenced to one year in an attack on neighbor by Aditya Pancholi

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post