इंडिया न्यूज सेंटर, गाजियाबाद: यहां की एक मुस्लिम महिला हिंदू धर्म अपनाना चाहती है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने मामूली सी बात पर उसे तीन तलाक कहकर छोड़ दिया और फिर अपने दोस्तों के साथ उसका शारीरिक शोषण किया। महिला का एक बच्चा भी है। महिला 21 दिसंबर को सिटी मजिस्ट्रेट से बयान दर्ज कराने आई थी, लेकिन उसका बयान दर्ज नहीं हो सका। कैला भ_ा में काम करने वाली इस महिला का कहना है कि उसकी शादी 2००6 में हुई थी। शौहर के साथ थोड़ी अनबन हुई तो उसे तीन बार तलाक कहकर अलग कर दिया गया। अब महिला हिंदू धर्म अपनाना चाहती है। उसका कहना है कि वह हिंदू धर्म अपनाने के बाद शादी नहीं करेगी और ट्रिपल तलाक से परेशान मुस्लिम महिलाओं को जागरूक करेगी। अपने ऊपर हुए अन्याय के खिलाफ वह कोर्ट भी गई, लेकिन जब कोर्ट ने ट्रिपल तलाक को जायज ठहराया तो वह धर्म बदलने की जिद पर अड़ गई।