` पत्नी को मार दिया है, आकर बॉडी ले लो
Latest News


पत्नी को मार दिया है, आकर बॉडी ले लो

crime share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, गोरखपुर/महराजगंज। दहेज उत्पीडऩ का केस दर्ज करवाने से नाराज पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। आधी रात वारदात को अंजाम देने के बाद उसने 100 नंबर डायल किया। पुलिस से कहा कि पत्नी की हत्या कर दी है। शव घर में पड़ा है। उठा ले जाओ। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 8 अप्रैल 2012 को देवरिया जिले की रहने वाली फरीदा की शादी गोरखपुर जिले के रहने वाले मसीउल्लाह सिद्दीकी से हुई थी। मायके वालों ने फरीदा के नाम से गोरखपुर में एक प्लॉट खरीदा था। उसे बेच लखनऊ में फ्लैट खरीदने के लिए भी मसीउल्लाह पत्नी पर दबाव बना रहा था, लेकिन फरीदा तैयार नहीं हो रही थी। वह दबाव बनाने के लिए पत्नी को मारने-पीटने लगा। फरीदा ने पति के उत्पीडऩ से तंग आकर गोरखनाथ थाने में 6 अगस्त 2016 को शिकायत की थी। उसके बाद मसीउल्लाह ने फरीदा से मांफी मांगी। बकरीद मनाने का बहाना बनाकर मसीउल्लाह अपनी बीबी फरीदा को घर ले आया। फरीदा के बड़े भाई जलालुद्दीन खां ने बताया कि मसीउल्लाह तीसरी शादी के लिए फरीदा से तलाक लेना चाह रहा था। उसके बहनोई ने तीसरी शादी के लिए मसीउल्लाह को राजी कर लिया था। तलाक का दबाव बनाने के लिए वह अक्सर फरीदा को मारता-पीटता रहता था। उसकी पहली पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। इस संबंध में एसपी भारत सिंह का कहना है कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका के भाई जलालुद्दीन खां की तहरीर पर पति, उसके बहनोई और भांजे के खिलाफ दहेज हत्या की धारा 304बी के तहत केस दर्ज किया गया है।

crime

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी