इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की मुश्किलें तो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। जैसा कि आप सब जानते हैं कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म में दीपिका, रानी पद्मावती के रोल में नजर आएंगी, जबकि शाहिद उनके पति राजा रतन सिंह के रोल में होंगे लेकिन इसी बीच एक दिक्कत सामने आ गई है और वो है दीपिका और शाहिद की जोड़ी। दरअसल, दीपिका की ऊंचाई शाहिद से ज्यादा है और फिल्म के अनुसार शाहिद कपूर को लंबा होना चाहिए और दीपिका को छोटा। ऐसा ना होने की वजह से दोनों की जोड़ी कुछ ठीक नहीं लग रही है। जिस वजह से अब भंसाली अब शाहिद की लंबाई के लिए कोई ना उपाय देख रहे हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई के बांद्रा इलाके के महबूब स्टूडियो में चल रही है। अभी हाल ही में इस फिल्म के एक गाने की भी शूटिंग हुई है। बता दें कि भंसाली के साथ दीपिका की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों रामलीला और बाजीराव मस्तानी में साथ काम कर चुके हैं।