` पद्म पुरस्कार न मिलने पर भड़कीं ज्वाला, ऐसे निकाली भड़ास

पद्म पुरस्कार न मिलने पर भड़कीं ज्वाला, ऐसे निकाली भड़ास

Jawala denied Padma Awards, the extracted outburst share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता रह चुकीं देश की अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने पद्म पुरस्कारों की सूची में अपना नाम न होने पर पुरस्कार के लिए चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। बुधवार को पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई जिसमें खेल जगत के कई बड़े नाम शामिल हैं। ज्वाला को पुरस्कार न मिलने का दुख है और उन्होंने उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है। ज्वाला ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, मुझे हमेशा अचरज होता था कि देश के सबसे प्रतिष्ठित पद्म अवार्डों के लिए आवेदन करना होता है लेकिन जब एक प्रक्रिया बनाई ही गई है, तो मैंने भी आवेदन कर दिया। मैंने इसलिए आवेदन किया, क्योंकि मुझे लगता है कि मैंने अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है और इसलिए मैं इसकी हकदार हूं'। ज्वाला ने लिखा ‘मैंने सोचा था कि मुझे आवेदन करना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि यह काफी नहीं था। आपको सिफारिशों की जरूरत होती है. मेरा सवाल है कि मुझे पुरस्कार के लिए आवेदन करने और उसके बाद सिफारिशों की क्या जरूरत है’। इसके साथ ही उन्होंने ये इसके साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि ,’क्या मेरी उपलब्धियां काफी नहीं हैं? मैं पूरे तंत्र के बारे में जानने के लिए आतुर हूं। दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल और ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल में लगातार दो पदक काफी नहीं हैं? विश्व चैम्पियनशिप में मेरा पदक काफी नहीं है? महिला युगल और मिश्रित युगल रैंकिंग में मैं शीर्ष-10 में रही, सुपरसीरीज और ग्रांप्री गोल्ड में मेरा प्रदर्शन काफी नहीं है?'

Jawala denied Padma Awards, the extracted outburst

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post