` परंपरा के गुड़ को इस शख्स ने दे दिया आधुनिकता का स्वादिष्ट टच
Latest News


परंपरा के गुड़ को इस शख्स ने दे दिया आधुनिकता का स्वादिष्ट टच

The man ricky chopra gave the tradition molasses delicious touch of modernity share via Whatsapp

विकास शर्मा, जालंधर: बदलते जमाने के दौर में गुड़ आज भी अपने स्वाद और सेहत संबंधी फायदों को लेकर अपना विशेष स्थान बनाए हुए है। इसी पारंपरिक स्वाद में आधुनिकता का टच दिया है जालंधर के गुड़ कारोबारी रमेश कुमार उर्फ रिक्की चोपड़ा ने। रिक्की चोपड़ा ने गुड़ को आधुनिकता का टच देते हुए गुड़ के ऐसे डिजाइन तैयार किए हैं जिन्हें आप देखेंगे तो आपकी जुबान भी एक शब्द जरूर आएगा वो होगा, लाजवाब। रिक्की चोपड़ा बताते हैं कि आजकल जमाने में नई चीजों का दौर है इसलिए मेरे मन में भी ख्याल आया कि क्यों न परंपरा में ही नया प्रयोग किया जाए। पापा चंद्रमोहन के स्वर्गवास के बाद सारी जिम्मेदारी मुझ पर आ गई। वक्त ने समझ को भी बढ़ा दिया और कंधे जिम्मेदारी संभालते संभालते मजबूत हो गए। बस फिर क्या था मन में कुछ नया करने की ठान ली। रिक्की ने हार्ट डिजाइन का गुड़ भी तैयार किया जैसा कि चाकलेट मार्केट में आता है। रिक्की बताते हैं कि इस डिजाइन को लोगों ने काफी पसंद किया। प्लेन गुड़ में जहां सौंफ और आजवाइन का प्रयोग बहुत पसंद किया जाता है वहीं रिक्की कहते हैं कि अब सर्दियां आने वाली हैं तो गुड़ की डिमांड जरूर बढ़ेगी। इसलिए वे इस बार ड्राईफ्रूट वाला गुड़ मार्केट में उतारने की तैयारी में हैं। रिक्की बताते हैं कि उन्होंने गुड़ के डिजाइन में जो वैरायटी बनाई उस वैरायटी को जहां स्थानीय ग्राहकों ने पसंद किया वहीं एनआरआई भी बहुत पसंद कर रहे हैं। डिजाइन का गुड़ के स्वाद और पौष्टिकता में कोई फर्क नहीं पड़ता। सोशल मीडिया पर रिक्की के डिजाइन वाले गुड़ को काफी पसंद किया जाता है। लोगों के स्वाद के साथ-साथ समाजसेवा में रिक्की योगदान दे रहे हैं जेसीआई से जुड़े हुए हैं।

गुड़ के फायदे : अगर गुड़ के फायदों की बात करें तो रिक्की बताते हैं कि खाना खाने के बाद गुड़ खाने से खाना पच जाता है। जिन लोगों को नींद नहीं आती अगर वे गुड़ और मलाई का सेवन करें तो नींद अच्छी आ जाएगी। गुड़ के सेवन से पाचन शक्ति भी ठीक होती है। कई लोग गुड़ की चाय पीना भी बहुत पसंद करते हैं । 

The man ricky chopra gave the tradition molasses delicious touch of modernity

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी