इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: बदलाव कुदरत का नियम है और आज समय के साथ-साथ हर चीज में बदलाव आ गया है। बात करें शादी की तो इसमें भी रस्म-रिवाज, पहरावा, खान-पान और हमारी सोच भी बदलती जा रही है। जी हां अब एक लडक़ी किसी भी लडक़े को शादी के लिए हां कहने से पहले केवल उसका बैंक बैलेंस, सोशल स्टेटस या लुक्स नहीं देखतीं। बल्कि, परफेक्ट दूल्हे की चेकलिस्ट में कई और चीजें भी शामिल हो गई हैं। पढ़ी-लिखी और नौकरीपेशा लड़कियां उन लडक़ों के साथ ब्याह करना चाहती हैं जिनके विचार, आदतों और सपनों के साथ वे ताल-मेल बिठा सकें। यही वजह है कि अब अरेंज मैरेज के लिए घर पर जब लडक़े वाले लडक़ी को देखने आते हैं तो कुछ वक्त के लिए लडक़ा और लडक़ी को अकेले आपस में बात करने का मौका दिया जाता है। हर किसी की जिंदगी में कोई न कोई लक्ष्य जरूर होता है। किसी के लिए ये रोजगार से संबंधित होता है तो कोई निजी जिंदगी में कुछ हासिल करना चाहता है। लड़कियां उन लडक़ों से शादी करना चाहती हैं जिनकी पेशेवर जिंदगी और सोशल लाइफ उनके प्रोफेशन और स्टेटस से मेल खाती हो। लड़कियां अब ये भी देखती हैं कि लडक़ा शादी वाकई क्यों करना चाहता है। अगर मामला अरेंज मैरेज का हो, तो लडक़ी ये जानना चाहती है कि कहीं लडक़ा किसी और को पसंद तो नहीं करता और परिवार के दबाव में शादी कर रहा है? या फिर क्या वाकई वो आज की मॉडर्न लाइफ में अरेंज मैरेज जैसे सिस्टम में भरोसा रखता है? या, कहीं बढ़ती उम्र की वजह से डरकर वो शादी तो नहीं कर रहा।