` पर्रिकर का बयान, पाकिस्तान की हालत सर्जरी के बाद बेहोश मरीज जैसी

पर्रिकर का बयान, पाकिस्तान की हालत सर्जरी के बाद बेहोश मरीज जैसी

Parrikar statement, Pakistan condition after surgery, such as unconscious patients share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: हनुमान की तरह भारत की सेना को अपनी शक्तियों का पता चल गया है, पाकिस्तान की हालत तो सर्जरी के बाद ऐसे मरीज की तरह हो गई है जोकि अब भी बेहोश है। यह बयान दिया है रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने। पर्रिकर ने कहा कि लक्षित हमले के दो दिन बाद भी पाकिस्तान को नहीं पता कि क्या हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत शांति को पसंद करता है और अनावश्यक हमले में विश्वास नहीं करता लेकिन वह आतंकवाद को स्वीकार नहीं कर सकता। पर्रिकर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमले का उद्देश्य पाकिस्तान को संदेश देना था कि भारत के सैनिक पलटवार करना जानते हैं। सेना की तुलना हनुमान से करते हुए उन्होंने रामायण का जिक्र किया जिसमें हनुमान को जामवंत द्वारा उनकी असाधारण शक्तियों के बारे में याद दिलाने पर वह समुद्र लांघ गए। पर्रिकर ने कहा, भारतीय सेना हनुमान की तरह है जो लक्षित हमले से पहले अपनी ताकत के बारे में नहीं जानती थी। सटीक कार्रवाई के लिए सेना को बधाई देते हुए मंत्री ने कहा कि उन्होंने अद्वितीय कार्य के लिए सभी सैनिकों को बधाई दी है।

Parrikar statement, Pakistan condition after surgery, such as unconscious patients

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post