` पर्रिकर गोवा में आज बहुमत साबित करेंगे
Latest News


पर्रिकर गोवा में आज बहुमत साबित करेंगे

Parrikar will prove majority in Goa today share via Whatsapp

सदन में  21 विधायकों के समर्थन का दावा करेगें पेश
 
इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः
गोवा में मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में भाजपा  गठबंधन सरकार के लिए बहुमत साबित करेगी। गुरुवार को उन्हें इस परिक्षा से गुजरना होगा। मंगलवार की शाम नौ मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण करने वाले पर्रिकर ने 22 विधायकों का दावा पेश किया है और सहयोगी दलों के विधायक इस बाबत हलफनामा देकर सरकार में भागीदार बन चुके हैं। मीडिया की खबरों के मुताबिक उनके साथ 40 सस्दयीय विधानसभा में आधे से ज्यादा है। बता दें कि भाजपा ने गोवा में 13 सीटें जीती हैं और उन्हें जीएफपी और एमजीपी के विधायकों के अलावा दो निर्दलीय विधयाकों ने समर्थन देकर भाजपा की 21 विधायकों की दावेदारी की। उधर गोवा और मणिपुर को लेकर कांग्रेस के सांसदों ने राज्यसभा ने जमकर हंगामा किया। अरुण जेटली ने सदन में जवाब देते हुए कहा कि सच्चाई है कि गोवा और मणिपुर में त्रिशंकु विधानसभा थी। स्वाभाविक है कि किसी एक दल को बहुमत नहीं मिला है। ऐसे में चुने हुए विधायकों ने एक गठजोड़ बनाया है और वहां सरकार गठित हुई है। जेटली ने कहा कि ऐसा कोई सिद्धांत या नियम नहीं है और न ही कोई परंपरा रही है। आमतौर पर दो विकल्प होते हैं। राज्यपाल या तो बड़े दल को बुलाए या फिर ऐसे गठबंधन को बुलाए जो सरकार बनाने की संख्या रखते हैं। उन्होंने कांग्रेस सदस्यों के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस ने गोवा में दावा भी पेश नहीं किया। जेटली के इतना कहने पर एक बार फिर कांग्रेस के सदस्य वेल में आ गए और लोकतंत्र की हत्या के आरोप लगाने लगे। नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि तो फिर यूपी और उत्तराखंड में भी बड़े दल भाजपा की जगह अन्य को सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए।

Parrikar will prove majority in Goa today

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी