` पहचान का सबूत देने पर ही रिचार्ज करा सकेंगे प्रीपेड सिम कार्ड
Latest News


पहचान का सबूत देने पर ही रिचार्ज करा सकेंगे प्रीपेड सिम कार्ड

Proof of identity will be able to recharge prepaid SIM card on share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: आने वाले दिनों में प्रीपेड यूजर्स पहले की तरह रिचॉर्ज नहीं करा पाएंगे। प्रीपेड सिम को रिचॉर्ज कराने के लिए आधार कार्ड या मान्यता प्राप्त पहचान पत्र की जरूरत होगी। दूरसंचार विभाग ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि देश के 90 फीसदी प्रीपेड सिम ग्राहकों को अपना मोबाइल रिचॉर्ज कराने के लिए पहचान पत्र देना होगा। अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी के मुताबिक इस प्रोग्राम की शुरूआत में लगभग 1 साल लग सकता है। इसके तहत प्रीपेड काड्र्स को बिना आधार कार्ड या वैलिड पहचान पत्र दिखाए बिना रिचॉर्ज नहीं कराया जा सकेगा। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली एक बेंच ने कहा है कि इसे कई चरणों में पूरा किया जाएगा। एक साल के भीतर सभी नए मोबाइल सब्सक्राइबर्स को आधार आधारित ई-केवाईसी फॉर्म भरने को कहा जाएगा। इसके तहत उन पुराने कस्टमर्स की वेरिफेकेशन के लिए 6 महीने का समय दिया जाएगा जिन्होंने बिना वेरिफिकेशन के सिम लिया है। अगर इस अवधि में उन्होंने अपना पहचान पत्र जमा नहीं किया तो उन्हें रिचॉर्ज करने पर बैन लगाया जा सकता है। बेंच ने अनवैरीफाइड सैल नंबर्स के गलत इस्तेमाल की आशंकाओं पर चिंता जताई। बेंच ने कहा कि ऐसे सब्सक्राइबर्स को रिचॉर्ज के वक्त नंबर वैरीफाई करवाने का एक और मौका दिया जा सकता है। सुनवाई के दौरान रोहतगी ने माना कि यह एक पेचीदा मामला है, क्योंकि भारत में लगभग 90 फीसदी मोबाइल यूजर्स के पास प्रीपेड सिम है जबकि सिर्फ 10 फीसदी यूजर्स ही पोस्टपेड सिम यूज करते हैं। रोहतगी ने हालांकि यह साफ किया कि सभी नए सैल फोन सब्सक्राइबर्स के लिए आधार बेस्ड ई-केवाईसी प्रोसैस पूरा करना जरूरी होगा।

Proof of identity will be able to recharge prepaid SIM card on

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी