इंडिया न्यूज सेंटर, जम्मूः जम्मू कश्मीर के पहलगाम में देर रात चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन हिजबुल आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के पास से तीन एके-47 राइफल भी बरामद हुई हैं। तीनों आतंकियों के मारे जाने के बाद सेना का ऑपरेशन खत्म हो गया है। आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को घुसपैठ की कोशिश बीओपी बोबिया के पिलर नंबर 102 और 103 के बीच हुई थी। यहां से आतंकी जीरो लाइन के 150 मीटर अंदर तक घुस आए थे। आतंकी का शव बोबिया बार्डर की फेंसिंग के नजदीक बरामद किया गया था।