` पहले फ्लाइट में सो रही महिला से की छेड़छाड़, फिर खत लिखकर मांगी माफी

पहले फ्लाइट में सो रही महिला से की छेड़छाड़, फिर खत लिखकर मांगी माफी

First sleeping woman in Flight manipulating, than wrote apologizes share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: मुंबई से न्यूयार्क जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में एक महिला पैसेंजर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। फ्लाइट एआई 191 की इकोनॉमी क्लास में 40 साल के शख्स ने सोती हुई महिला के साथ बदतमीजी की। दरअसल, जब महिला को कैबिन क्रू ने फ्लाइट के अंदर रोता हुआ पाया तब पूछताछ के बाद उसने अपने साथ हुई छेड़छाड़ की जानकारी दी। महिला और कैबिन क्रू ने अमेरिका पहुंचने के बाद आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक महिला फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास की रॉ 34 में सफर कर रही थी और आरोपी बिजनेस क्लास की सीट 8एफ पर बैठा हुआ था। इकोनॉमी क्लास में जाने के लिए  उसने कई बहाने बनाए। उसने स्टॉफ से कहा कि उनका साथी इकोनॉमी क्लास में है, जिनसे उसे कुछ जरूरी काम करना है। फिर नया बहाना बनाया कि वह बिजनेस क्लास में सो नहीं सकता इसलिए उसे इकोनॉमी में शिफ्ट कर दिया जाए। जिसके बाद क्रू ने महिला के पास खाली सीट आरोपी को दे दी। हालांकि, महिला ने इसके खिलाफ नाराजगी जताते हुए शिकायत दर्ज कराने की बात कही थी। पीडि़ता के सो जाने के बाद आरोपी ने उससे छेड़छाड़ की। पीडि़ता उस पर जोर की चिल्लाई और रोने लगी। सफाई पेश करते हुए आरोपी ने कहा कि वह नींद में था इसलिए उससे इतनी बड़ी गलती हो गई। हालांकि, थोड़े समय बाद आरोपी को छोड़ दिया गया, लेकिन आरोपी ने महिला से माफी मांगने के लिए उससे मिलने की बात कही। महिला ने मिलने से मना कर दिया तो आरोपी ने महिला को एक 6 पन्नों का माफीनामा लिखा। उसने लिखा, मुझे मेरे किए पर बहुत पछतावा है। मैंने जो किया मुझे ऐसा करने से पहले खुद को रोकना चाहिए था। मैं मानता हूं मैं बहुत बड़ा बेवकूफ हूं। आपसे अनुरोध है कि प्लीज मुझे माफ कर दे। इतना ही नहीं उसने लिखा कि उसकी एक छोटी सी गलती ने उसे 40 साल के जीवन में अपनी नजरों से गिरा दिया।

First sleeping woman in Flight manipulating, than wrote apologizes

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post