` पाकिस्तानी खिलाडिय़ों के मैच के दौरान या बाद में पुशअप लगाने पर रोक

पाकिस्तानी खिलाडिय़ों के मैच के दौरान या बाद में पुशअप लगाने पर रोक

ban on pakistani cricketers pushup share via Whatsapp

लाहौर: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों पर मैदान पर मैच के दौरान या जीत हासिल होने पर पुश-अप लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अंतर प्रांतीय समन्वय समिति की बैठक के दौरान कई राजनेताओं द्वारा अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तानी खिलाडिय़ों द्वारा लगाए जाने वाले पुश-अप पर सवाल उठाने के बाद पीसीबी ने यह कार्यवाही की। गौर हो कि इसी साल जुलाई में इग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने के बाद कप्तान मिस्बाह उल हक ने पहली पार इस तरह का पुश-अप किया था। इसके बाद टीम के सभी खिलाडिय़ों ने लॉड्र्स में हुआ टेस्ट मैच जीतने के बाद ऐसा किया। मिस्बाह ने जब पुश अप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने लाहौर में हुए स्किल कैंप से पहले एबेटाबाद में भी एक शिविर में हिस्सा लिया था, जहां हम मैदान में उतरने से पहले हर बार सम्मान प्रदर्शित करने के लिए पुश-अप किया करते थे। मैंने तब सैनिकों से वादा किया था कि जब भी मैं शतक लगाऊंगा तो उन्हें याद दिलाने के लिए इसी तरह पुश-अप किया करूंगा।

ban on pakistani cricketers pushup

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post