` पाकिस्तान की संसद में हुई मारपीट, नवाज के मंत्रियों ने इमरान के मंत्रियों को धुना

पाकिस्तान की संसद में हुई मारपीट, नवाज के मंत्रियों ने इमरान के मंत्रियों को धुना

Violence in Pakistan's parliament, ministers Nawaz, Imran Ministers Dhuna share via Whatsapp

इस्लामाबादः पाकिस्तान अपनी संसद को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, गुरुवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अपोजिशन लीडर और पूर्व फॉरेन मिनिस्टर शाह महमूद कुरैशी की पाक पीएम नवाज़ शरीफ की पार्टी के सांसदों ने सरेआम पिटाई कर दी। संसद में हो रहे हंगामा को बढ़ता देख स्पीकर अयाज सादिक ने उसे रोकने कोशिश की लेकिन इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसद शहरयार अफरीदी ने सत्ता पक्ष की बेंचों की तरफ जाकर उन्हें अपशब्द कहे। इसके बाद नवाज सरकार में पेट्रोलियम और नेचुरल रिर्सोसेस मिनिस्टर शाहिद खान अब्बासी ने शहरयार के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान शाह महमूद कुरैशी भी चोर-चोर के नारे लगाने लगे, ये देखकर नवाज़ की पार्टी के सांसद भड़क गए और उन्होंने शाह की भी सदन में ही पिटाई कर दी। यह घटना असेंबली की कार्यवाही के दौरान हुई। हालात ख़राब होते देख स्पीकर को मार्शल बुलवाकर सभी सांसदों को बाहर करना पड़ा।
क्या है मामलाः गुरुवार को असेंबली सेशन के दौरान स्पीकर ने नवाज शरीफ सरकार की नीतियों के खिलाफ बहस की इजाज़त दी थी। जिसमें विपक्ष के पांच सांसदों को बोलने के लिए चुना गया लेकिन सिर्फ दो सांसदों के बोलने के बाद ही अचानक स्पीकर ने सत्ता पक्ष के सांसदों को जवाब देने की इजाज़त दे दी। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। दूसरी ओर इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद नारेबाजी करने लगे। इसी हंगामे के बीच विपक्ष के सांसद पनामा लीक मामले में सरकार और पीएम नवाज़ शरीफ के खिलाफ चोर-चोर के नारे लगाने लगे। जिसके बाद संसद में हंगामा खड़ा हो गया और सत्ता पक्ष के सांसदों ने विपक्षी सांसदों की पिटाई कर दी।

Violence in Pakistan's parliament, ministers Nawaz, Imran Ministers Dhuna

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post