कराची: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम के खिलाफ गत दिवस यहां एक सत्र न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है क्योंकि वह एक सेवानिवृत मेजर के खिलाफ दायर अपने मामले की 31 सुनवाइयों के दौरान उपस्थित नहीं हुए। अकरम ने अगस्त 2015 में मेजर अमीनुर रहमान के खिलाफ सडक़ दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज किया था। मेजर की गाड़ी अकरम की मर्सिडीज से टकरा गई थी, जिसके बाद सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी ने रिवाल्वर निकालकर हवा में गोली चला दी थी। सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से यह मसला सुलझा दिया था और इसलिए कोई भी मामले की सुनवाई में उपस्थित नहीं हुआ। सत्र न्यायालय ने सुनवाई की अगली तारीख 17 जनवरी मुकर्रर की है और पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह अकरम की उपस्थिति सुनिश्चित करे। यह तेज गेंदबाज अभी पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के संबंध में अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में है।