` पाकिस्तान को अमेरिका ने लगाई फटकार,ईतंकी संगठनों पर करें कार्रवाई

पाकिस्तान को अमेरिका ने लगाई फटकार,ईतंकी संगठनों पर करें कार्रवाई

America Said, Pakistan Must Change Approach Towards Terror Groups, Take Decisive Action share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः एमेरिका ने पाकिस्तान को एक बार फटकार लगाते हुए कहा है कि आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करना ही नही चाहता है। कार्रवाई न करने पर अमेरिका ने पाकिस्तान को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। बुधवार को अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान को इस बात पर अपने नजरिये को बदलना चाहिए कि आतंकी संगठन उसकी जमीन का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। उसे आतंकियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। स्टेट डिपार्टमेेंट के प्रवक्ता ने ब्रिक्स के उस बयान पर बात की जिसमें कहा गया था कि लश्कर और जैश जैसे आतंकी संगठन पाकिस्तान से ऑपरेट कर रहे हैं और क्षेत्र के लिए समस्या पैदा कर रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान सरकार अपने यहां से ऑपरेट हो रहे जैश और लश्कर जैसे आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करे। ऐसा पहली बार हुआ है जब ब्रिक्स समिट में पाकिस्तान को पाक आधारित आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। चीन ने भी आतंकवाद पर पाकिस्तान को प्रभावी कार्रवाई करने की सलाह दी थी। वहीं पाकिस्तान ने इन आरोपों को खारिज कर दिया। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक समाचार चैनल से कहा है कि ब्रिक्स में चीन ने आतंकवादी समूहों के बारे में जो चिंता जताई उसे आधिकारिक बयान के रूप में नहीं माना जाना चाहिए।

America Said, Pakistan Must Change Approach Towards Terror Groups, Take Decisive Action

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post