ढाका: अंडर-18 एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 से पीटकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत की तरफ से शिवम आनंद ने सातवें, दिलप्रीत सिंह ने 32वें और नीलम संजीप जैश ने 46वें मिनट में गोल किए। कुंवर दिलराज सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। अब भारत शुक्रवार को फाइनल में मेजबान बंगलादेश के साथ मुकाबला होगा। पाकिस्तानी टीम अपने पिछले तीन मैचों में 26 गोल ठोकने के बाद सेमीफाइनल में उतरी थी, लेकिन भारत की मजबूत दीवार के सामने उसके इरादे टकराकर बिखर गए।