` पाकिस्तान गिलगित-बाल्टिस्तान को अपना पांचवा प्रांत बनाने की बना रहा योजना
Latest News


पाकिस्तान गिलगित-बाल्टिस्तान को अपना पांचवा प्रांत बनाने की बना रहा योजना

Pakistan's Gilgit-Baltistan plan to make its fifth province share via Whatsapp

पाक के इस फैसले से भारत की टेंशन बढ़ सकती है

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः
पाकिस्तान अब रणनीति के तहत पीओके के साथ लगते  गिलगित-बाल्टिस्तान को अपना पांचवा  प्रांत घोषित करने की योजना बना रहा है। इससे भारत की टेंशन बढ़ सकती है, क्योकि यह पीओके के साथ लगती सीमा पर है। अंतर-प्रांतीय समन्वय मंत्री रियाज हुसैन पीरजादा ने जिओ टीवी को दिए साक्षात्कार में बताया कि विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज की अध्यक्षता वाली समिति ने गिलगित-बाल्टिस्तान को पाकिस्तानी प्रांत का दर्जा देने का प्रस्ताव दिया था। पीरजादा ने बुधवार को कहा कि समिति ने सिफारिश की है कि गिलगित-बाल्टिस्तान को पाकिस्तानी प्रांत का दर्जा दिया जाना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि क्षेत्र की स्थिति को बदलने के लिए संवैधानिक संशोधन किया जा सकता है। इस क्षेत्र के बीच से 46 अरब डॉलर का चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा गुजरता है। पाकिस्तान अबतक गिलगित-बाल्टिस्तान को एक अलग भौगोलिक इकाई मानता रहा है। इसकी अपनी एक अलग विधानसभा है और यहां एक निर्वाचित मुख्यमंत्री होता है। बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब और सिंध पाकिस्तान के चार प्रांत हैं। पाकिस्तान का यह कदम भारत के लिए चिंतित करने वाला हो सकता है, क्योंकि इस क्षेत्र से पीओके की सीमाएं लगी हैं। ऐसा माना जाता है कि गिलगित-बाल्टिस्तान के अस्थिर स्टेटस के बारे में चीन ने पाकिस्तान को इसका दर्जा बदलने के लिए प्रेरित किया है। इससे पहले डॉन समाचार पत्र में छपी एक खबर में कहा गया था कि सीपीईसी को सुरक्षा देने की वजह से पाकिस्तान इस क्षेत्र का भौगोलिक स्टेटस बदल सकता है। पाकिस्तान द्वारा गिलगित-बालिस्तान को पांचवा राज्य घोषित करने के मुद्दे पर केंद्र ने गंभीरता से लिया है। विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने कहा कि केंद्र इस मामले पर नजर रख रहा है और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस पर जवाब देंगे।

Pakistan's Gilgit-Baltistan plan to make its fifth province

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी