` पाकिस्तान जाने वाले जत्थों की जिम्मेदारी एसजीपीसी स्वयं ले-केंद्रीय गृह मंत्रालय

पाकिस्तान जाने वाले जत्थों की जिम्मेदारी एसजीपीसी स्वयं ले-केंद्रीय गृह मंत्रालय

SGPC itself is responsible for the jathas going to Pakistan share via Whatsapp

-पाक जत्था भेजने के लिए एसजीपीसी केंद्र सरकार पर बना रही है दबाव
इंडिया न्यूज सेंटर, पटियाला।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से कहा है कि यदि वह पाकिस्तान में गुरुपर्व और बैसाखी पर सिख जत्थों को भेजना चाहती है तो इन जत्थों की जिम्मेदारी एसजीपीसी की होगी। केन्द्र की इस बात से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) बेहद हैरान है। एसजीपीसी के प्रधान प्रो. कृपाल सिंह बडूंगर ने केंद्र का फैसला गैर-जिम्मेदाराना बताया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जिम्मेदारी हर नागरिक की सुरक्षा करनी बनती है और उलटा एसजीपीसी को यह कहना कि यह जिम्मेदारी उसकी है, यह गलत है। वर्णनीय है कि एसजीपीसी ने पाकिस्तान जत्थे भेजने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाया हुआ था जिसके बाद गृह मंत्रालय ने यह चिट्ठी एसजीपीसी को भेजी है। प्रो. कृपाल सिंह बडूंगर ने कहा कि जब भी किसी देश का कोई नागरिक दुनिया के किसी अन्य देश में जाता है तो उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय मुल्क की होती है जहां का वह मूल नागरिक होता है। उन्होंने इस बारे में देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखा है कि वे तुरंत जत्थे भेजने की मंजूरी दें और साथ ही हर सिख श्रद्धालु की जिम्मेदारी को यकीनी बनाएं।

SGPC itself is responsible for the jathas going to Pakistan

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post