` पाकिस्तान ने सीमा पर बढ़ाई फौज, तोप, टैंक भी तैनात

पाकिस्तान ने सीमा पर बढ़ाई फौज, तोप, टैंक भी तैनात

Pakistan army border magnification, tanks deployed share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, जम्मू: पाकिस्तान ने संघर्ष विराम के उल्लंघन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के उस पार अपनी फौज की की हलचल तेज कर दी है। फौज की हलचल बढ़ाते हुए पाकिस्तान ने कठुआ से अखनूर-राजौरी-पुंछ सीमा तक रेंजरों, सेना और तोपों की तैनाती भी की है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब, हीरानगर सेक्टर में सात रेंजर ढेर होने से पाकिस्तान आक्रामक तेवर अपनाने की रणनीति पर काम कर रहा है। भारतीय सीमा से निकट देवरा, हेड मेराला, मीरपुर समेत राजोरी-पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने अपनी ब्रिगेड शिफ्ट कर दी है। इस ब्रिगेड में टैंक और तोपें भी शामिल हैं। अखनूर सेक्टर में पैदल सेना की ब्रिगेड तैनात है। इन ब्रिगेड की चार यूनिटों में करीब चार हजार सैनिक हैं। पाकिस्तानी सेना ने अपने सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। पाकिस्तान ने यूनिटों में तोपखाने भी लगाए हैं।

Pakistan army border magnification, tanks deployed

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post