` पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता-राजनाथ सिहं

पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता-राजनाथ सिहं

Pakistan can not be trusted Rajnath Singh share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः पाकिस्तान द्धारा मुंबई अातंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ उठाए गए कदम पर अाज गृहमंत्री राजनाथ सिंह का बयान सामने अाया है। जानकारी के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्हाेंने कहा कि हाफिज सईद जैसा अातंकी पूरी मानवता के लिए घातक है। एेसे अातंकी की महज नजरबंदी से काम नहीं चलेगा। हाफिज जैसे लाेगाें पर कार्रवाई हाेनी चाहिए। बता दें कि सरकार ने सईद और जमात-उद दावा और फलाह-ए इंसानियत के चार अन्य नेताओं को देश के आतंकवाद रोधी कानून के तहत 30 जनवरी को लाहौर में घर में नजरबंद कर दिया था, जिसके चलते उसकी पार्टी और सहयोगियों की ओर से काफी हंगामा किया गया था। इसके बाद हाफिज सईद, मलिक जफर इकबाल, अब्दुर रहमान आबिद, काजी काशिफ हुसैन और अब्दुल्ला उबैद ने वरिष्ठ वकील ए के डोगर के जरिए अपनी नजरबंदी को चुनौती दी है। इसके अलावा पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद और उसके सहयोगियों को जारी किए गए सभी 44 हथियारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। 

Pakistan can not be trusted Rajnath Singh

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post