` पाकिस्तान पुलिस का दावा रॉ के तीन संदिग्ध एजेंट को किया गिरफ्तार
Latest News


पाकिस्तान पुलिस का दावा रॉ के तीन संदिग्ध एजेंट को किया गिरफ्तार

Pakistan Police Claims RAW Three Suspected Agents Arrested share via Whatsapp

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की पुलिस ने दावा किया है कि उसने राज्य विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में रॉ के तीन संदिग्ध एजेंट को गिरफ्तार किया है। डॉन समाचारपत्र ने खबर दी है कि रावलकोट में एक ब्रीफिंग के दौरान मीडिया के सामने संदिग्धों को मास्क लगा कर पेश किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, ये तीनों पीआेके में अब्बासपुर के तरोती गांव निवासी हैं। पुंछ में पुलिस उपायुक्त(डीएसपी) साजिद इमरान ने बताया कि मुख्य संदिग्ध खलील नवंबर 2014 में कश्मीर गया था, जहां वह रिसर्च एंड एनालिसिस विंग(रॉ) अधिकारियों के संपर्क में आया। इमरान ने बताया कि तीनों संदिग्ध सितंबर में अब्बासपुर में एक थाने के बाहर बम विस्फोट में शामिल थे।
उन्होंने कथित तौर पर वहां एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस(आईईडी) रखा था। डीएसपी ने दावा किया कि इस काम के लिए खलील को 5 लाख रुपए दिए गए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस को विस्फोट में उनके शामिल होने को लेकर सर्तक किया गया था। एक व्यक्ति ने कहा था कि उसने तीनों को अब्बासपुर में 26 सितंबर की रात सामान रखने वाले एक बैग के साथ देखा था। इमरान ने बताया कि संदिग्धों के खिलाफ आतंक-विरोधी अधिनियम(एटीए) और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Pakistan Police Claims RAW Three Suspected Agents Arrested

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी