` पाकिस्तान में बम बलास्ट में मरने वालों की संख्या 45 पंहुची

पाकिस्तान में बम बलास्ट में मरने वालों की संख्या 45 पंहुची

BLAST IN PAKISTAN, share via Whatsapp

कवेटा: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक प्रसिद्ध शाह नूरानी दरगाह में बम विस्फोट से तकरीबन 44 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो  गए। धमाका यहां लासबेला जिले में शाह नूरानी दरगाह में हुआ, जहां सूफी डांस 'धमाल की प्रस्तुती हो रही थी। विस्फोट के समय 500 से 600 लोग दरगाह में मौजूद थे।बलूचिस्तान के स गृह मंत्री मीर सरफराज बुगती ने दरगाह में धमाके की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस घटना में कई लोग मारे गए हैं। मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक विस्फोट आत्मघाती हमला था और इसे एक 14 वर्षीय बच्चे द्वारा अंजाम दिया गया था। बुग्ती ने कहा कि जहां धमाका हुआ वह एक दूरस्थ इलाका है और वहां से शवों और घायलों के बारे पता कर पाना मुश्किल काम होगा क्योंकि पूरे इलाके में अंधेरा हो गया होगा। हालांकि अभी तक किसी ने भी विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। बहरहाल, एधी ट्रस्ट फाउंडेशन के एक पदाधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि हमले में करीब 45 लोग मारे गए हैं जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। ट्रस्ट के पदाधिकारी हकीम लस्सी ने कहा कि हमारे स्थानीय केंद्र के एक व्यक्ति ने बताया कि करीब 45 लोग मारे गए हैं। स्थानीय तहसीलदार जावेद इकबाल ने कहा कि शाह नूरानी दरगाह में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता नहीं थे। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि कराची और देश के दूसरे हिस्सों से हर साल हजारों लोग इस दरगाह पर पहुंचते हैं लेकिन वहां कोई चिकित्सा सुविधा या एंबुलेंस नहीं होती।

BLAST IN PAKISTAN,

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post