` पाकिस्तान में मसूद अजहर समेत कई आतंकियों के बैंक खातों के लेनदेन पर रोक

पाकिस्तान में मसूद अजहर समेत कई आतंकियों के बैंक खातों के लेनदेन पर रोक

bank account transactions freeze of Masood Azhar and other militants in pakistan share via Whatsapp

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कई आतंकियों के बैंक खातों से लेनदेन पर रोक लगा दी गई है। जिन के बैंक खाते सील किए गए उनमें जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर समेत 51 सौ संदिग्ध आतंकवादी शामिल हैं। इन खातों में चालीस करोड़ रुपये से अधिक की राशि थी।  अजहर भारत में पठानकोट हवाई ठिकाने पर आतंकवादी हमले के बाद से एहतियातन हिरासत में हैं। इस सारे मामले के बारे में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, गृह मंत्रालय के अनुरोध के बाद हमने अल्ला बख्श के बेटे मसूद अजहर समेत सभी शीर्ष संदिग्ध आतंकवादियों के बैंक खाते से लेन-देन पर रोक लगा दी है। अजहर के नाम को चतुर्थ अनुसूची की ए श्रेणी में रखा गया है।  

bank account transactions freeze of Masood Azhar and other militants in pakistan

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post