` पाकिस्तान में मानवता फिर हुई तार तार,इमरजेंसी लेडिंग के बाद बीमार भारतीय का ईलाज करने से किया इंकार

पाकिस्तान में मानवता फिर हुई तार तार,इमरजेंसी लेडिंग के बाद बीमार भारतीय का ईलाज करने से किया इंकार

In Pakistan, humanity is again refrained, Refuse to treat sick Indian after emergency landing share via Whatsapp

In Pakistan, humanity is again refrained, Refuse to treat sick Indian after emergency landing

बीमार विपिन के साथी पंकज मेहता ने प्रधानमंत्री मोदी व सुषमा स्वराज व भावी प्रधानमंत्री ईमरान खान को टवीटर के माध्यम से दर्ज कराई शिकायत 


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
पाकिस्तान में मानवता कितनी बची है इसका अंदाजा आप इस बात सेलगा सकते हो कि एयरवेज में सवार एक भारतीय की तबीयत खराब हो जाने पर आपातकानीन अवस्था में  इमरजेंसी लैंडिंग के बाद चिकित्सा देने से पाकिस्तान ने इनकार कर दिया। पाकिस्तान आतंकवाद से इतना त्रस्त हो चुका है कि वह मानवता ही भूल चुका है। टर्की से आने वाली टर्की एयरवेज की फ्लाइट संख्या TK716 में 12 अगस्त की रात वापस दिल्ली आने वाले बीमार यात्री विपिन को पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद चिकित्सा देने से इनकार कर दिया। हार कर विमान दिल्ली ले जाया गया जहां उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। विपिन के साथी जालंधर के पंकज मेहता ने प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी,विदेश मंत्री और पाकिस्तान के भावी प्रधान मंत्री इमरान खान को ट्वीट करके अपनी शिकायत दर्ज करवाई  है। पंकज मेहता के अनुसार हमारा कंपनी का टूर था टर्की का. हम वहां से वापिस आ रहे थे . हमें रात में डिनर दिया गया तो मेरे साथी की उसके बाद तबियत ख़राब हो गयी , उसे सुला दिया गया . लेकिन उसे उल्टियाँ आणि शुरू हो गयी और उसके बाद वो बेहोश हो गया . क्रू वाले आये और उसे चेक किया, वहां एक डॉक्टर था जिसने उसे चेक किया और उन्होंने निर्णय लिए की हम लाहौर उतर जाए। लाहौर में तीन डॉक्टर आये और उन्होंने चेक किया .लेकिन फिर बोले कि हम मदद नहीं कर पाएंगे , फिर पायलट ने कहा की पाकिस्तान सरकार ने मदद से मना  कर दिया है। फिर उडान दिल्ली को रवाना हुई और उसे मेदान्ता  में में दाखिल करवाया और आज उसकी हालत कुछ बेहतर है। मेहता ने बता कि इस बारे में प्रधान मंत्री और सुषमा स्वराज को ट्वीट किया और आज इमरान खान को भी .मैंने लिखा है और दुःख वयक्त किया की अगर ऐसा इंडिया में होता तो पूरी सहयता सरकार करती है लेकिन वहां पर ऐसा नहीं हुआ है।

In Pakistan, humanity is again refrained, Refuse to treat sick Indian after emergency landing

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post