` पाक का भारत को टकराव छोड़ चीन-पाक आर्थिक गलियारे से जुडऩे का न्योता
Latest News


पाक का भारत को टकराव छोड़ चीन-पाक आर्थिक गलियारे से जुडऩे का न्योता

Pakistan's India-Pakistan clash left China economic corridor joining invited share via Whatsapp

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा है कि भारत को टकराव का रास्ता छोडक़र आर्थिक गलियारे से जुडऩा चाहिए। चीन 50 अरब डॉलर की राशि से अपने शिनजियांग प्रांत के काशगर शहर से पीओके के रास्ते पाक के ग्वादर बंदरगाह तक जाने वाले आर्थिक गलियारे का निर्माण कर रहा है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरने के कारण भारत इस परियोजना का विरोध कर रहा है। भारत चीन से इस मामले में कड़ा ऐतराज जता चुका है। पाकिस्तानी सेना के दक्षिणी क्षेत्र के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अमीर रियाज ने बुधवार को क्वेटा में एक कार्यक्रम के दौरान भारत को आर्थिक गलियारे में शामिल होने का न्योता दिया। लेफ्टिनेंट जनरल रियाज ने कहा कि भारत को शत्रुता की भावना छोडक़र ईरान, अफगानिस्तान और मध्य एशिया के अन्य देशों के साथ आर्थिक गलियारे में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान आर्थिक विकास के रास्ते पर है और यहां के लोग निर्वासित नेताओं के बहकावे में नहीं आ सकते। सैन्य अफसर की यह अपील पाक के उन आरोपों से उलट है, जिनमें वह भारत पर बलूचिस्तान में हिंसक गतिविधियों को शह देने का आरोप लगाता है। बलूचिस्तान की सुरक्षा की जिम्मेदारी पाकिस्तानी सेना के दक्षिणी कमान की है। रियाज ने कहा कि पाकिस्तान को बांटने के लिए बलूचिस्तान के स्वनिर्वासित नेता दुश्मन से मिले हुए हैं। आतंकवादी बंदूक के बल पर अपनी विचारधारा थोपने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उन्हें पराजित कर दिया गया है।

Pakistan's India-Pakistan clash left China economic corridor joining invited

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी