` पाक ने गलती से सीमा पार करने वाले जवान को छोड़ा

पाक ने गलती से सीमा पार करने वाले जवान को छोड़ा

Pak, who mistakenly crossed the border dropped young share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः “गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले जाने वाले जवान चंदू बाबूलाल चव्हाण को आज पाकिस्तानी सेना ने वाघा सीमा पर भारत को सौंप दिया। जवान बाबूलाल चव्हाण गत 29 सितंबर को भटक कर सीमा पार कर गया था जहां पाकिस्तानी सैनिकों ने उसे पकड़ लिया था।” बाबूलाल चव्हाण आज अपराह्न 2.30 बजे स्वदेश लौटे। वहां उससे पूछताछ के बाद उसकी विशेष मेडिकल जांच की गई। भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों की हॉटलाइन पर बातचीत के बाद उसे छोड़ने का निर्णय लिया गया था। 22 वर्षीय 37 राष्ट्रीय रायफल्स के जवान चंदू भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के कुछ घंटे बाद गलती से एलओसी पार करके पाकिस्तान सीमा में प्रवेश कर गया था। जवान महाराष्ट्र के धुले जिले के बोरविहीर गांव से है। पाकिस्तान ने इस जवान को संद्भावना का संकेत देते हुए छोड़ दिया है।

Pak, who mistakenly crossed the border dropped young

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post