` पाक में जबरन हिन्दू लड़की का करवाया धर्मांतरण, बवाल
Latest News


पाक में जबरन हिन्दू लड़की का करवाया धर्मांतरण, बवाल

Forcibly converted Hindu girl girl to Pak share via Whatsapp

 कराचीः एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में 16 साल की एक हिंदू लड़की का अपहरण कर धर्मांतरण करने के मामले में अल्पसंख्यक समुदाय में गुस्सा फैल गया है। छह जून को दक्षिण-पूर्व सिंध प्रांत के नगरपारकर के पास वनहारो गांव के सैयद टोले से रविता मेघवार को अगवा कर लिया था। डॉन की रिपोर्ट में कहा गया कि कल रविता ने अपने पिता नवाज अली शाह के साथ उमरकोट में स्थानीय पत्रकारों से मुलाकात की और अपने धर्मांतरण एवं विवाह में अपनी मर्जी के बारे में उन्हें सूचित किया। रिपोर्ट के मुताबिक अपने और पति के लिए सुरक्षा की मांग कर रही रविता ने कहा कि उसे अगवा नहीं किया गया है, बल्कि वह शाह के साथ घर छोड़कर भागी है।रविता ने दावा किया कि उसने उमरकोट जिले के समरो कस्बे के पास इस्लामी उपदेशक पीर मोहम्मद अयूब जान फारूकी की मौजूदगी में इस्लाम अपनाया। बहरहाल रिपोर्ट में कहा गया कि लड़की के परिवार सहित हिंदू समुदाय ने जोर देकर कहा है कि रविता का अपहरण किया गया और जबरन धर्मांतरण कराया गया। रविता के पिता सतराम दास मेघवार ने आरोप लगाया कि सैयद समुदाय के प्रभावशाली सदस्यों ने परिवार के लोगों को नींद की गोलियां देने के बाद उनकी बेटी को अगवा कर लिया। प्रमाण-पत्र के मुताबिक लड़की 18 साल की है, अपनी पसंद के शख्स से शादी कर सकती है और उसका इस्लामी नाम गुलनार है। बहरहाल, उसके प्राथमिक स्कूल प्रमाण-पत्र के मुताबिक रविता महज 16 साल की है, क्योंकि उसका जन्म 14 जुलाई 2001 को हुआ था। थार से नेशनल असेंबली के सदस्य, पीएमएल-एन के नेता और पाकिस्तान हिंदू परिषद् के प्रमुख डा. कुमार वंकवानी ने रविता के कथित अपहरण एवं धर्मांतरण पर चिंता जताई है। रिपोर्ट में वंकवानी के हवाले से कहा गया, हिंदू विवाह कानून के मुताबिक 18 साल से कम उम्र की हिंदू लड़की का धर्मांतरण नहीं किया जा सकता।

Forcibly converted Hindu girl girl to Pak

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी