जितेंद्र, पठानकोट : भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बमियाल सेक्टर की बीएसएफ की टींडा पोस्ट पर देर रात सीमा में घुसे पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ जवानों ने मार गिराया। शनिवार सुबह जब करीब दस बजे बीएसएफ की ओर से पाकिस्तान रेंजरों से इस संबंधी फ्लैग मीटिंग करने की कोशिश कर शव को उन्हें सौंपने की बात की तो पाकिस्तानी रेंजरों ने घुसपैठिए का शव लेने से इंकार कर दिया। बीएसएफ जवानों व पुलिस की ओर से जब घुसपैठिए के शव की तलाशी ली गई तो उसके पास से 154 रुपए की पाकिस्तानी करंसी, सिगरेट की डिब्बी, माचिस एवं एक चाबी बरामद हुई।