` पादरी सुल्तान मसीह की मौत के बाद लुधियाना पहुंचे डीजीपी सुरेश अरोड़ा
Latest News


पादरी सुल्तान मसीह की मौत के बाद लुधियाना पहुंचे डीजीपी सुरेश अरोड़ा

DGP Suresh Arora arrived in Ludhiana after the death of Pt Sultan share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लुधियानाः पादरी सुलतान मसीह (53) की मौत के बाद मंगलवार बाद दोपहर डी.जी.पी. पंजाब सुरेश अरोड़ा पुलिस कमिश्नर आर.एन. ढोके के साथ पीरु बंदा मोहल्ले में टैंपल ऑफ गॉड चर्च पहुंचे। जहां पर पारिवारिक सदस्यों और क्रिश्चियन समुदाय के लोगों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए बेटे को पुलिस में नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा। लगभग 1 घंटा रुके डी.जी.पी. ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि केस हल न होने तक आतंकी हमला की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता। माता चंद कौर और जगदीश गगनेजा केस की जांच चाहे सी.बी.आई. कर रही है लेकिन उनके साथ भी इस केस को जोड़कर देखा जा रहा है। पंजाब पुलिस और सी.बी.आई. इन केसों की सारी जानकारी एक-दूसरे के साथ शेयर कर रही है और एक साथ मिलकर इस पर वर्क करेगी। डी.जी.पी. के अनुसार इस मामले में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं जो केस हल करने में मददगार साबित हो सकते हैं। कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले सोमवार देर रात शहर पहुंचे डी.जी.पी. इंटैलीजैंस दिनकर गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और इस केस की सारी इन्वैस्टीगेशन रिपोर्ट हासिल की। पुलिस की तरफ से चर्च के आसपास की सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ बाहर पुलिस पोस्ट भी बनाई गई है।

DGP Suresh Arora arrived in Ludhiana after the death of Pt Sultan

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी