` पानीपत रोडवेज ट्रैफिक ब्रांच में 90 लाख का गबन सामने आया

पानीपत रोडवेज ट्रैफिक ब्रांच में 90 लाख का गबन सामने आया

Demand of 9 million in Panipat roadways traffic branch came out share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, पानीपतः परिवहन मंत्री के जिले में बस स्टैंड की ट्रैफिक ब्रांच में 90 लाख के गबन का मामला सामने आया है। आरोप है कि अकाउंट ब्रांच से बसों का टोल टैक्स जमा करवाने के लिए राशि निकाली गई, लेकिन इसे जमा नहीं करवाया गया। बस चालक नकदी की पर्ची कटवाते रहे। अकाउंट ब्रांच के साथ, ट्रैफिक ब्रांच की भी अब जांच शुरू हो गई है। परिवहन विभाग निदेशक के निर्देश पर पांच सदस्यीय टीम दो दिन से यहां जांच कर रही है। चंडीगढ़ से आई टीम ने पानीपत बस स्टैंड की ट्रैफिक व अकाउंट ब्रांच के साथ आसपास के टोल प्लाजा का रिकॉर्ड खंगाला। टीम रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को सौंपेगी। इसके बाद गबन मिला तो दोषियों पर कार्रवाई होगी।

Demand of 9 million in Panipat roadways traffic branch came out

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post