` पानी की बोतल खोए बच्चों को ढूंढने में करेगी मदद
Latest News


पानी की बोतल खोए बच्चों को ढूंढने में करेगी मदद

Water bottle will help find missing children share via Whatsapp

बीजिंग: चीन में मिनरल वॉटर की बोतल अब गुमशुदा बच्चों की तलाश का माध्यम बन रही है। चीन के शनदोंग प्रांत के क्विगदाओ शहर में एक खाद्य पदार्थ वाली कंपनी पानी के बोतल के एक तरफ गुमशुदा बच्चों की तस्वीर छाप रही है ताकि उन्हें ढूंढने में आसानी हो। अब तक सिर्फ समाचार पत्रों, टीवी और दीवारों पर चिपकाए गए पर्चों और विज्ञापनों से ही गुमशुदा बच्चों के बारे में जानकारी मिलती थी लेकिन कंपनी ने पीडि़त परिवारों की मदद के लिए यह अनोखा उपाए निकाला है, जिसकी काफी सराहना भी हो रही है। पानी की बोतल पर बच्चों की तस्वीरों के साथ ही उनकी पूरी जानकारी और पता भी दिया गया है। ताकि कोई जानकारी मिले तो तुरंत परिवार को सूचित किया जा सके। कंपनी इसके लिए एक ऑनलाइन संस्था बाओबेईहुईजा.कॉम के साथ काम कर रही है, जो देश में गुमशुदा बच्चों संबंधी सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराती है। कंपनी ने छह गुमशुदा बच्चों की तस्वीर लगभग पांच लाख से अधिक बोतलों पर छापे हैं। तस्वीर के नीचे लाइन लिखी है बच्चों घर आ जाओ। कंपनी के प्रबंधक वांग ने कहा, हमने बच्चों की तस्वीरें छापने के लिए उनके अभिभावकों से बाकायदा अनुमति ली है। बच्चों की तस्वीर वाली पानी की बोतलें सबसे पहले सुपरमार्केट, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर बेची जाएंगी। इससे सभी लोग इन बच्चों की तलाश की मुहिम में अपने आप शामिल होंगे। बोतल पर छपी तस्वीर में से एक बच्चे का साल 2003 में अपहरण कर लिया गया, जिसकी अब तक जानकारी नहीं मिली अब उसकी उम्र 18 साल हो चुकी होगी। चीन के राष्ट्रीय रेडियो की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक देश में हर साल लगभग दो लाख बच्चे गुमशुदा होते हैं। इनमें से कुछ का ही पता चल पाता है। ऐसे में इस समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Water bottle will help find missing children

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी