` पानी से पैदा होने वाली बीमारियों सम्बन्धित जागरूकता प्रोग्राम

पानी से पैदा होने वाली बीमारियों सम्बन्धित जागरूकता प्रोग्राम

HEALTH DEPARTMENT HOLDS AWARENESS SEMINAR OVER VECTOR BORNE DISEASES IN GSS SCHOOL BASTI DANISHMANDAN share via Whatsapp

HEALTH DEPARTMENT HOLDS AWARENESS SEMINAR OVER VECTOR BORNE DISEASES IN GSS SCHOOL BASTI DANISHMANDAN


 स्वास्थ्य विभाग ने बस्ती दानिशमंदा में करवाया प्रोग्राम


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
तन्दरुस्त पंजाब अभियान में स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल बस्ती दानिशमंदा में पानी से पैदा होने वाली बमारियों की रोकथाम सम्बन्धित जिला ऐपीडीमोलोजसिट डा. सोभना बांसल की अध्यक्षता में जागरूकता प्रोग्राम  करवाया गया। इस अवसर पर डा.सोभना बांसल ने बताया कि डेंगू का बुख़ार दिन के समय पर एडीज़ नाम के मच्छर के काटने से होता है। उन्होनें बताया कि बहुत ज्यादा सिर दर्द, आँखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द इस के मुख्य लक्षण हैं। उन्होनें बताया कि मच्छरों का डेंगू लारवा कूलरों, पानी एकत्रित करने वाले बर्तनों, टायरों, बिना ढक्कन वाले टैंकों और जहाँ बरसात का पानी इकट्ठा होता है में पैदा होता है। उन्होनें अध्यापकों और स्कूली बच्चों को कहा कि लोगों को पानी एकत्रित करने वाले स्थानों को ढककर रखने के इलावा टायरों और टूटे बर्तनों की अच्छी तरह संभाल करने के लिए प्रेरति किया जाये। उन्होनें कहा कि कीडेमार दवाएँ, पेट्रोल और मिट्टी के तेल का कूलरों में सप्रे ज़रूर करना चाहिए और हफ़्ते में एक बार पानी एकत्रित करने वाले बर्तनों को अच्छी तरह सुखा कर साफ़ करना चाहिए। उन्होनें अध्यापकों और स्कूली बच्चों के इलावा आम लोगों को भी दिन के समय पर पुरी बाज़ू के कपडे पहनने को कहा । इस अवसर पर प्रिंसीपल रेखा रानी, उप प्रिंसीपल कमलजीत कौर और अन्य भी उपस्थित थे।

HEALTH DEPARTMENT HOLDS AWARENESS SEMINAR OVER VECTOR BORNE DISEASES IN GSS SCHOOL BASTI DANISHMANDAN

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post