इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: कई समय से यह खबरें आ रही हैं कि दिसंबर तक बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना मां बनने वाली हैं और अब करीना के पिता रणधीर कपूर ने करीना की डिलीवरी डेट का भी खुलासा कर दिया है। रणधीर ने कहा, करीना अपनी प्रेग्नेंसी को अच्छे से हैंडल कर रही है। हम सभी करीना के बेबी को गोद में उठाने के लिए उत्साहित हैं। करीना स्वस्थ है और हां उसकी डिलीवरी की डेट 20 दिसंबर है। प्रेग्नेंसी के बढ़ते दिनों साथ साथ करीना के स्टाइल और खूसबूरती में भी खूब इजाफा हो रहा है।