सिडनी: पापुआ न्यू गिनी में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इन झटकों के साथ ही सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। पापुआ न्यू गिनी के कुछ तटों पर अगले तीन-चार घंटों में सुनामी आ सकती है।इससे केवल पापुआ न्यू गिनी ही नहीं इंडोनेशिया, सोलोमन द्वीप, पोह्नपी,नाउरो,कोसराए और वनुआतू में भी सुनामी आने की आशंका है। अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.0 मापी गई। भूकंप का केंद्र राबौल से 157 किलोमीटर पूर्व में सतह से 73 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। अभी तक भूकंप में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।