` पार्टनर के आप से दूर जाने के हो सकते हैं यह कारण

पार्टनर के आप से दूर जाने के हो सकते हैं यह कारण

partner share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: कुछ महिलाओं व पुरुषों को हमेशा अपने पार्टनर से शिकायत रहती है कि अब वो उस तरह प्यार नहीं करते जैसे शादी से पहले किया करते थे, अब वो बहुत बदल गए हैं...अगर गौर से विचार करें तो सारी गलती आपके पार्टनर की नहीं हो सकती क्योंकि ताली कभी एक हाथ से नहीं बजती। हो सकता है कि आपकी ही कुछ आदतों की वजह से वो आपसे दूर हो गए हों। अगर आप अपने पार्टनर की तुलना अपने एक्स से करते हैं तो यह गलत है क्योंकि किसी को पसंद नहीं होगा कि उसकी तुलना किसी दूसरे शख्स से की जाए। आजकल सबकी लाइफ बहुत बिजी है और इस बिजी लाइफ में से कुछ समय अपने जीवनसाथी के लिए निकालना बहुत जरूरी है। आपका हर समय पति/पत्नी से कटा-कटा रहना, उनको तवज्जो ना देना भी आपसी दूरी का कारण बन सकता है। आप दोनों के बीच इंटेमेसी सिर्फ दिखावे के लिए नहीं होनी चाहिए। आप अपने पार्टनर को प्यार कीजिए, पर प्यार को एहसान की तरह मत कीजिए। आपका सज-संवरकर ना रहना भी आपको अपने हमसफर से दूर कर सकता है। शक किसी भी रिश्ते को तोडऩे में घुन्न का काम करता है। अगर आप भी बेवजह शक करते हैं तो आपके पार्टनर का आप से दूर जाना तय है इसलिए जरूरी है कि आप दोनों के बीच बातें स्पष्ट होनी चाहिए और आपको एक दूसरे पर भरोसा होना चाहिए।
partner

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post