इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: पांच सौ रुपये और एक हजार रुपये के नोट बंद होने से पूरे देश में हडक़ंप मचा हुआ है। तीस दिसंबर तक समय मिलने के बावजूद लोग जल्दी से जल्दी नोट बदलवाने की कोशिश में हैं। दरअसल लोग अपनी जरूरतों के कारण ऐसा कर रहे हैं। सरकार ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए पांच सौ रुपये और एक हजार के नोट स्वीकार करने की छूट दी है। इसके बावजूद जालंधर शहर के रेलवे स्टेशन पर पार्सल विभाग में माल बुक कराने आ रहे व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को बहुत से व्यापारियों ने बताया कि जब वे माल बुक कराने आए तो पार्सल विभाग के कर्मचारियों ने पांच सौ और एक हजार के नोट लेने से मना कर दिया। इस कारण उनका माल बुक नहीं हो पाया। इस बारे में रेलवे के कामर्शियल मूवमेंट इंस्पेक्सटर (सीएमआई)जसवंत सिंह का कहना है कि रिजर्वेशन, बुकिंग और पैंट्री कार में ही पांच सौ रुपये, एक हजार के नोट लेने का आदेश है इसलिए पार्सल विभाग बड़े नोट नहीं ले सकता।