इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: पिम्स मैनेजमेंट ने केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मैनेजमेंट ने उन्हें पिम्स में हुई असुविधा के लिए खेद जताया। पिम्स मैनेजमेंट ने विश्वास दिलाया कि जालंधर के सिविल सर्जन की ओर से बनाई गई कमेटी और पिम्स आंतरिक कमेटी की रिपोर्ट के तहत मरीजों की असुविधा कम करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। मरीजों को कम कीमत पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए और दाखिल मरीजों की सुविधा के लिए पिम्स प्रतिबद्ध है। मरीजों से प्रतिक्रियाएं लेकर पिम्स में वो स्थान जांचे जाएंगे जिसमें विभिन्न दिशाओं को ओर बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिम्स अग्रणी बना रहे। इमरजेंसी में डाक्टरों के नाम लगे हुए बोर्ड पर अंकित रहेंगे और संबंधित डाक्टरों और मैनेजमेंंट के मोबाइल नंबर सभी वाड्र्स में उपलब्ध करवा दिए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।