` पीएनबी घोटाला: सीबीआई ने दायर की नीरव मोदी सहित 25 लोगों के खिलाफ 7500 पन्ने की चार्जशीट दाखिल,घोटाले में शामिल लोगों कार्रवाई शुरु

पीएनबी घोटाला: सीबीआई ने दायर की नीरव मोदी सहित 25 लोगों के खिलाफ 7500 पन्ने की चार्जशीट दाखिल,घोटाले में शामिल लोगों कार्रवाई शुरु

PNB scam: CBI files filing of 7500 page chargesheet against 25 people, including Nirav Modi filed share via Whatsapp

PNB scam: CBI files filing of 7500 page chargesheet against 25 people, including Nirav Modi filed


बिजनेस न्यूज डेस्कः
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब नेशनल बैंक में हुए महाघोटाले के भगोड़े आरोपी नीरव मोदी सहित 25 लोगों के खिलाफ 7500 पन्ने की चार्जशीट दाखिल कर दी है। मुंबई की विशेष अदालत में दायर इस चार्जशीट में इलाहाबाद बैंक की सीईओ और एमडी उषा अनंतसुब्रह्मण्यम का भी नाम है। उषा 2015 से लेकर के 2017 तक पीएनबी की एमडी और सीईओ रही थीं। यही नही सरकार ने उक्त लोगों को  पद से हटाने की कार्रवाई शुरु कर दी है। केंद्र सरकार ने सीबीआई द्वारा चार्जशीट दायर करने के बाद पीएनबी और इलाहाबाद बैंक को उन सभी लोगों को पद से हटाने का आदेश दे दिए है, जिनका नाम इस घोटाले में सामने आ रहा है। एजेंसी ने पीएनबी के दो कार्यकारी निदेशक के वी ब्रह्मजी राव व संजीव शरन और इंटरनेशनल ऑपरेशन के जीएम नेहाल अहद का नाम भी शामिल किया है। वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि पी.एन.बी. के निदेशक मंडल को भी बैंक के 2 कार्यकारी निदेशकों के सभी अधिकार वापस लेने को कहा गया है। यह घोषणा सी.बी.आई. द्वारा देश के सबसे बड़े वित्तीय घोटाले में पहला आरोपपत्र दाखिल किए जाने के कुछ घंटे बाद की गई है। आरोप-पत्र में इस घोटाले में पी.एन.बी. की पूर्व प्रमुख अनंतसुब्रमण्यम की कथित भूमिका का उल्लेख किया गया है। अभी अनंतसुब्रमण्यम इलाहाबाद बैंक की सीईओ और प्रबंध निदेशक हैं। अनंतसुब्रमण्यम 2015 से 2017 के दौरान पी.एन.बी. की एमडी व सीईओ थी। सी.बी.आई. ने हाल में इस मामले में उनसे पूछताछ की थी।

PNB scam: CBI files filing of 7500 page chargesheet against 25 people, including Nirav Modi filed

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post