इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन वित्त वर्ष 2016-17 के लिए भविष्य निधि जमा की ब्याज दर पर सोमवार को तय कर सकता है। सोमवार को ईपीएफओ न्यासी बोर्ड की बैठक है। इसमें भविष्य निधि पर ब्याज दर के बारे में फैसला किया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि ब्याज दर कम से कम 8.8 प्रतिशत होगी, जो पिछले वित्त वर्ष के लिए तय की गई थी। इसके अलावा ईपीएफओ प्रशासनिक शुल्क को घटाकर वेतन पर 0.65 प्रतिशत करने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा, जो अभी 0.85 फीसदी है। इससे ईपीएफओ के तहत आने वाले करीब 6 लाख नियोक्ताओं को सालाना 1 हजार करोड़ रुपए की बचत होगी