इंडिया न्यूज सेंटर, मेरठ। समाजवादी पार्टी के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मोहम्मद अब्बास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। अब्बास ने कहा, रावण भी पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाता था और हमारी केंद्र सरकार भी पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है। श्रम सलाहकार मोहम्मद अब्बास ने कहा, केंद्र सरकार की नीतियां रावण राज जैसी हैं। अब्बास को राज्यमंत्री का दर्जा मिला हुआ है। रावण के राज में भी गरीबों पर ध्यान नहीं दिया जाता था, वर्तमान केंद्र सरकार भी केवल पूंजीपतियों और उद्योगपतियों पर ध्यान दे रही है। देश का गरीब, मजदूर किसान परेशान है। उसकी ओर केंद्र सरकार का ध्यान नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली आकर कहा कि यूपी से रावण राज का अंत करना है, वह हमारे सीएम को एक तरह से रावण बता रहे हैं। ऐसे में हम क्या उन्हें कृष्ण कहें, वो भी जब केंद्र सरकारी की नीतियों से देश की आम जनता परेशान है। मोहम्मद अब्बास ने कहा कि केंद्र सरकार वर्तमान में केवल उद्योगपतियों को बढ़ावा देने का काम कर रही है।