` पीबीएल नीलामी में साइना, सिंधु की नहीं लगी ज्यादा बोली

पीबीएल नीलामी में साइना, सिंधु की नहीं लगी ज्यादा बोली

PBL auction Saina, Sindhu was not the highest bidder share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के दूसरे सत्र की खिलाडिय़ों की नीलामी में स्पेन की ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन के लिए सबसे अधिक बोली लगी। हैदराबाद हंटर्स ने दो बार की विश्व चैंपियन मारिन को 61 लाख 50 हजार रुपये में खरीदा। वहीं रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु और लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल को अधिक कीमत नहीं मिली। सिंधु भारत के आइकॉनिक खिलाडिय़ों में सर्वश्रेष्ठ होने के बावजूद 39 लाख रुपये ही पा सकीं। सिंधु ने कहा, ड्रॉ में मेरा नाम सबसे आखिर में आया इसलिए मुझे कम पैसे मिले, लेकिन कोई बात नहीं। साइना पहले सत्र में ली चोंग वेई की तरह एक लाख डॉलर में बिकी थी और सबसे महंगे खिलाडिय़ों में शामिल थी लेकिन बुधवार को पहले राउंड की बोली के बाद किसी ने उन्हें नहीं खरीदा और उनकी पिछली फ्रेंचाइजी अवध वारियर्स ने 33 लाख रुपये की आधार कीमत पर उन्हें बरकरार रखा। रियो ओलिंपिक में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे किदांबी श्रीकांत भारतीय खिलाडिय़ों के बीच सबसे महंगे बिके। उनके लिए अवध वारियर्स ने 51 लाख रुपये की बोली लगाई।

PBL auction Saina, Sindhu was not the highest bidder

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post