` पीसीएस को तीन जिलों में एईटीसी लगाने पर विरोध, पंजाब भर के ईटीओ गए तीन दिन के मास लीव पर
Latest News


पीसीएस को तीन जिलों में एईटीसी लगाने पर विरोध, पंजाब भर के ईटीओ गए तीन दिन के मास लीव पर

ETO goes on the 3 days leave in Punjab showing protest against imposing PCS Officers as AETC in three districts share via Whatsapp

ETO goes on the 3 days leave in Punjab showing protest against imposing PCS Officers as AETC in three districts

पंजाब भर के सभी आफिसों में कामकाज ठप्प,व्यापारी परेशान

रजनीश शर्मा,जालंधरः
पंजाब सरकार द्वारा शनिवार को तीन जिलों में सहायक आबकारी व कर कमिश्रनर के पद पर पीसीएस अधिकारी की तैनीती के आदेश के बाद आबकारी व कराधान विभाग में  विरोध शुरु हो गया है। एक्साईज एंड टैक्सेशन आफिसर एसोसिएशन के आहवान पर  पंजाब भर के ईटीओ सामुहिक रुप से तीन के मास लीव पर चले गए है। सभी आफिसर लीव लेकर मोहाली स्थित प्रधान कार्यालय में पहुंचे गए है।  मास लीव पर जाने से पंजाब भर में कामकाज ठप्प हो गया है। यूनियन के पंजाब प्रधान भुपिंदर सिंह भाटिया का कहना है कि सरकार ने पीसीएस अधिकारियों की विभाग में एईटीसी के महत्वपूर्ण पद पर तैनाती गलत की है। पंजाब सरकार को पंजाब के इन तीन जिलों अमृतसर,जालंधर,लुधियाना से 40 फीसदी आय प्राप्त होती है। भाटिया कहते है कि पंजाब सरकार अगर पीसीएस अधिकारी को महत्वपूर्ण पद पर लागाना चाहती तो पहले वह काम तो सीखे विभाग के बारे में इन अधिकारियों को कोई नाँलिज नही है। जब से जीएसटी लगा है रिफंड को लेकर परेशानी बनी हुई है रिफंड सही है या गलत  इसकी जांच करना इन अधिकारियों के बस में नही है। विभाग का अधिकारी ईटीओ से पदोउन्नत होकर एईटीसी व डीईटीसी के पद पर पहुंचता है उसको विभाग के बारे में बारीकी से बारीकी जानकारी होती है। एसोसिएशन का सरकार से अनुरोध है कि पीसीएस अधिकारियों को इन पोस्टों पर न लगाए। यह पीसीएस अधिकारी 2016 के पास है, अभी इनको सीखने की जरुरत है। भाटिया का कहना है कि अभी हम सब सामुहिक रुप से मास लीव पर गए है। अगर सरकार ने  उनकी मांगे नही मांगी तो वह आंदोलन पर उतर आएगें। इस सबंध में एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल एक्साईज एंड टैक्सेशन कमिश्रनर पंजाब से मिला मजे की बात तो यह है कि पंजाब के ईटीसी  ने भी आफिसरों की मांगों को जायज ठहराया है। इसके अलावा सीनियर एसोसिएशन की तरफ से भी ईटीओ एसोसिएशन का सर्मथन करते हुए इनकी मांगों को पुरा करने में साथ देने का वादा किया गया है। उपप्रधान डाक्टर नवनीत कौर सेखों, सीनियर उप-प्रधान कालीचरण,महासचिव हरजोत सिंह बेदी,सदस्य सलेंदर सिंह,नवजिदंर सिंह बराड,एवं पंजाब भर के विभिन्न् जिलों के आबकारी एव कर आफिसर मुख्य रुप से उपस्थित थे।

ETO goes on the 3 days leave in Punjab showing protest against imposing PCS Officers as AETC in three districts

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी