` पुतिन के बचाव में ट्रंप ने कहा, अमेरिका में भी हैं कई हत्यारे

पुतिन के बचाव में ट्रंप ने कहा, अमेरिका में भी हैं कई हत्यारे

Putin defends Trump said, too many killers in the US share via Whatsapp

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने रूसी समकक्ष व्लादीमीर पुतिन को हत्यारा बताए जाने को दरकिनार करते हुए कहा कि अमेरिका में भी कई हत्यारे हैं। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भी इतना मासूम नहीं है। अभी ऑनएयर नहीं हुए इंटरव्यू के एक अंश में ट्रंप ने कहा कि वो पुतिन का सम्मान करते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वो साथ आएंगे। ट्रंप ने फॉक्स न्यूज के बिल ओ रियली को बताया, मैं कई लोगों का सम्मान करता हूं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मैं उनके साथ जा रहा हूं। वो अपने देश के नेता हैं। मैं कहता हूं कि रूस के साथ न जाने से बेहतर उसके साथ जाना हैं और रूस अगर आईएसआईएस और दुनिया भर में इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ जंग में हमारी मदद करता है, जो एक बड़ी लड़ाई है तो ये अच्छी बात है। इंटरव्यू लेने वाले ने जब रूसी सरकार पर लगे हत्या कराने के आरोपों का हवाला देकर रूसी नेता को हत्यारा कहा तो ट्रंप ने कहा, वहां कई हत्यारे हैं। हमारे यहां भी कई हत्यारे हैं। आपको क्या लगता है हमारा देश इतना मासूम है। पिछले हफ्ते करीब घंटे भर हुई बातचीत के दौरान ट्रंप और पुतिन ने आईएसआईएस के खिलाफ वास्तविक समन्वय स्थापित करने पर सहमति जताई थी जिसकी व्हाइट हाउस ने महत्वपूर्ण शुरूआत बताकर प्रशंसा की थी।

Putin defends Trump said, too many killers in the US

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post