` पुरातन संस्कृति से दूर जा रही नई पीढ़ी देश की सबसे बड़ी समस्याः कुलदीप अग्निहोत्री
Latest News


पुरातन संस्कृति से दूर जा रही नई पीढ़ी देश की सबसे बड़ी समस्याः कुलदीप अग्निहोत्री

New generation is moving away from archaic culture is the biggest problem of the country: Kuldeep Agnihotri share via Whatsapp

New generation is moving away from archaic culture is the biggest problem of the country: Kuldeep Agnihotri

राष्ट्र निर्माण के लिए मन मे मानवता के भाव होना बहुत ज़रूरीः गिरीश बाली

युवा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए  दृढ़ हट और सैयम के साथ टिके रहेः ऋषि राज

निखिल शर्मा,जालंधरः
भगत सिंह विवेकानंद स्टडी सर्किल विद्या धाम जालंधर की ओर से रोल ऑफ यूथ इन बिल्डिंग न्यू इंडिया विषय पर यूथ कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया । जिसमें मुख वक्ता के तौर पर प्रोफ़ेसर कुलदीप चंद अग्निहोत्री वाईस चांसलर सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश तथा उनके साथ डॉक्टर गिरीश बाली आई आर एस एडिशनल कॉमिशनर इनकम टैक्स ऋषि राज शर्मा सी ई ओ आ एच् आर ग्रुप ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुवात आयोजन में शिरकत करने आए मुख्या मेहमानों  ने दीप प्रज्वलित करने के साथ की। एडवोकेट पंकज शर्मा  ने स्टडी सर्किल का उद्देश्य तथा भूमिका को विस्तार से बताते हुए कॉन्क्लेव को आगे बढाया। डॉ कुलदीप ने अपने संबोधन में देश और राष्ट्रीय में अंतर को स्पष्ट किया । शहीद भगत सिंह और श्री विवेकानंद राष्ट्र के प्रति योगदान युवाओ के साथ जोड़ते हुए आज के समय के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा स्रोत बताया। उन्होंने नौजवानों के मन मे राष्ट्रीय भावना को जागृत करने तथा बनाये रखने के लिए पुरतं संस्कृति के साथ जुड़े रहने के लिए प्रोतसाहित किया। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव को सांझ करते कहा कि आज के समय में पुरातन संस्कृति से दूर जा रही नई पीढ़ी को देश के निर्मकन के लिए सबसे बढ़ी समस्या बताया तथा इसके पष्चात डॉक्टर गिरीश बाली कहा कि राष्ट्र के निर्माण के लिए हर एक नागरिक के मन मे मानवता के भाव होना बहुत ज़रूरी है। एक ईमानदार नियत ओर सोच के साथ अगर हर काम को किया जाए और हर कोई इस मार्ग पर चले एक श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। उन्होने आये हुए स्रोतो को सेवा भाव और नम्र स्वभाव का गुण जागृत करने के लिए प्रभावित किया। ऋषि राज शर्मा  ने अपने संबोधन में आज के नौजवानों को सकारात्मक सोच के साथ अपने जीवन को नई दिशा की ओर ले जाने के लिए  जोर दिया है। साथ उन्होने कहा कि मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए आज के समय मे रोज़गार की संभावनाओं के बारे में बताया साथ ही अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृरहट और सैयम के साथ टिके रहने का संदेश दिया अंत मे प्रश्न उत्तर काल मे आये हुए रिसर्च स्कॉलर विद्यार्थी तथा स्रोतो ने कई जिज्ञासा भरे सवाल पूछकर अपने उत्तर प्राप्त किये ।इस मौके पर भगत सिंह विवेकानंद सर्किल की ओर से सबको धन्यवाद किया।इस अवसर पर अलग-अलग कॉलेज के युवा विद्यार्थी,अधिवक्ता, सी.ए, कारोबारी एवं समाजिक क्षेत्र मे कार्य करने वाले युवा मुख्य रुप से उपस्थित थे।

New generation is moving away from archaic culture is the biggest problem of the country: Kuldeep Agnihotri

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी