` पुरानी रंजिश को चलते दो भाईयों पर किया हमला, छह पर मामला दर्ज
Latest News


पुरानी रंजिश को चलते दो भाईयों पर किया हमला, छह पर मामला दर्ज

The attack on the two brothers to old enmity, sue six share via Whatsapp

पठानकोट, (जितेन्द्र शर्मा) शहर के डल्हौजी रोड स्थित ओपुलेंस होटल में बुधवार देर रात दो भाईयों पर पुरानी रंजिश को लेकर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। जिससे दोनों भाई गंभीर घायल हो गये। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक हमलावर फरार हो चुके थे। वीरवार को पुलिस ने दोनों घायल भाईयों के बयानों के आधार पर फरार युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उक्त जानकारी वीरवार को थाना डिवीजन नं 1 के प्रभारी हरकृष्ण सिंह ने एक प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होनें बताया कि बुधवार देर रात करीब 12 बजे भारत भूषण व उसका भाई जतिंदर सिंह निवासी शास्त्री नगर डल्हौजी रोड स्थित होटल ओपुलैंस में मौजूद थे। इसी दौरान होटल में सात युवकों का एक और गुट भी मौजूद था। जिनके कुछ सदस्यों के साथ भारत भूषण की पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया। इसी हाथापाई में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर जैसे ही थाना डिवीजन नं 1 की पुलिस पहुंची उससे पहले ही हमलावर गुट के सभी युवक फरार हो चुके थे। उन्होनें बताया कि घायल पक्ष के बयानों के आधार पर रिंकू भटटी, डेज़ी, दिनेश, संदीप, बंटी, आकाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 324, 148, 149, 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होनें कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

The attack on the two brothers to old enmity, sue six

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी