इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: फेसबुक ने पुलकित त्रिवेदी को नई जिम्मेदारी दी है। ई-वाणिज्य, खुदरा, यात्रा और वित्तीय सेवा खंडों के लिए पुलकित त्रिवेदी को उद्योग निदेशक नियुक्त किया गया है। इस बाबत फेसबुक ने अपने बयान में कहा कि त्रिवेदी देश में ग्राहकों के साथ रणनीतिक संबंधों को बनाए रखेंगे और उसे मजबूत बनाएंगे। पुलकित इससे पहले, गूगल, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम और एचसीएल जैसी कंपनियों में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं।