` पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए बाल सुरक्षा अधिकारों से संबंधित जोनल स्तरीय वर्कशाप का आयोजन
Latest News


पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए बाल सुरक्षा अधिकारों से संबंधित जोनल स्तरीय वर्कशाप का आयोजन

ZONAL LEVEL TRAINING OF OFFICERS/ OFFICIALS ON CHILD PROTECTION ORGANIZED share via Whatsapp


ZONAL LEVEL TRAINING OF OFFICERS/ OFFICIALS ON CHILD PROTECTION ORGANIZED

CRIME AGAINST CHILDREN WERE POSING DANGER TO BASIC FIBER OF SOCIETY- IG

बच्चों के प्रति जुर्म समाज के लिए खतरे की घंटी-आई.जी शुक्ला


इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
पंजाब राज्य चाईलड राईटस कमिशन द्वारा आज यहां अधिकारियों/कर्मचारियों, बाल सुरक्षा अधिकारियों एवं अन्य संबंधित पार्टियों को बच्चों से संबंधित कानून के बारे में जानकारी देने के लिए आज यहां एक जोनल स्तरीय सिखलाई प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम का उद्धघाटन करते हुए जालन्धर रेंज के आई.जी अर्पित शुक्ला ने बच्चों के खिलाफ अपराधिक घटनाओं में हो रही वृद्धि को उन्होने सर्वपक्षीय विकास में मुख्य रुकावट बताया ।उन्होने कहा कि जुर्म की एसी घटना समाज के विकास मे खतरा बन रही है। उन्होने कहा कि पुलिस विभाग बच्चों को इन जुर्मों से बचाने के लिए अपने फर्जों के प्रति पूरी तरह से दृढ है। उन्होने कहा कि बच्चे किसी भी कौम के भविष्य की बुनियाद पर सरमाया होने के साथ साथ कोम का सब से अधिक ध्यान मांगते है। उन्होने कहा कि बच्चों के विकास के लिए सही महोल एवं रचनात्मक वातावरण देने से बच्चा बुधिमान नौजवान एवं देश का जि6मेदार नागरिक बन सकता है। उन्होने कहा कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के कानून बनाये गयें है जिन में बच्चों से की सुरक्षा के संबंधित एक्ट 2005 जूवेनाईल जस्टीन(केयर एंड प्रोटेक्शन एक्ट-2015,कामूक अपराधों से संबंधित बच्चों की सुरक्षा संबंधी एक्ट-2012 एवं बच्चों के लिए मुफ्त एवं जरूरी शिक्षा (शिक्षा का अधिकार) एक्ट 2009 आदि प्रमुख है, जिनको जमीनी स्तर पर प्रभावशाली ढंग से लागू करके बच्चें के लिए और अधिक रचनात्मक महोल बनाया जा सके। उन्होने कहा कि इन कानूनों को असरदार ढंग से लागू करने के लिए संबंधित अधिकारियों/विभागों का इन कानूनों के साथ जुडे हर तथ्यों के बारे में बारीकी से जागरूक होना जरूरी है। इस मामले में अपने संबोधन में सहायक कमिश्नर ऑफ पुलिस(ए.सी.पी)दीपिका सिंह ने कहा कि बच्चों के खिलाफ अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों को ऐसे मामलों में तुरन्त एवं नियमों अनुसार कारवाही करने के लिए निर्देश दिये गये है। उन्होने कहा कि इस वर्कशाप का मुख्य उदेश्य पुलिस अधिकारियोंको इस समाजिक मामलों के बारे में संवेदनशील बनाती है।  इस अवसर पर जिला प्रोग्राम अधिकारी अमरजीत सिंह भुल्लर ने आये हुए सभी गणमान्य व्यक्तितयों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर लीगल प्रोबेशन अधिकारी संदीप कुमार, जालन्धर के बाल सुरक्षा अधिकारी गुरप्रीत सोडी एंव अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ZONAL LEVEL TRAINING OF OFFICERS/ OFFICIALS ON CHILD PROTECTION ORGANIZED

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी